मजदूर शैतान की कहानी / Majdur Shaitan Ki Kahani

बहुत पहले की बात है, उत्तर प्रदेश में बाघी नाम का पहलवान रहता था वह बहुत बलशाली था अपने बल के कारण दूसरे पहलवानों को हमेशा हरा देता था। उस पहलवान से लड़ने के लिये हमेशा दूर दूर से पहलवान आया करते थे, और उससे लड़ते थे पर कोई उससे जीत नहीं पाता वह हमेशा विजय होता था।


बाघी पहलवान का अखाड़ा एक जंगल में था और उस जंगल में एक शैतान भी रहता था, सबको हारते देख कर शैतान के मन में भी आया क्या ये बाघी पहलवान मुझे भी हरा देगा, मैं इससे जरूर लडूंगां।

एक दिन बाघी को अखाड़ें में अकेला देख कर शैतान एक इंसान के भेष में आया और अपनी जांघ थपथपाते हुये बोला, अगर तुम मुझे हरा दो तो मैं जिंदगी भर तुम्हारी गुलामी करूंगा, उस आदमी का शरीर एक शैतान जैसा लग रहा था, बाघी समझ गया की ये कोई साधारण व्यक्ति नहीं है यातो कोई देव है या शैतान, बाघी पहलवान ने उस शैतान का प्रस्ताव स्वीकार कीया।

बाघी ने मन में ठान लिया अगर यह कोई देव या शैतान है तो भी मैं इसके कहे अनुसार इसकी चोटी काट कर अपने पास रख लूंगा और इसे अपना गुलाम बनाउंगा।

अब दोनों में पहलवानी शुरू हुईं, काफी घमासान मचा, कभी बाघी पहलवान शैतान को पटकता तो कभी शैतान बाघी को शैतान की ताकत बाघी से अधिक थी पर बाघी पहलवान ने अपनी हिम्मत नहीं हारी और वह शैतान से लड़ता रहा, आखिर में बाघी शैतान से जीत गया, बाघी को विश्वास नहीं था कि यह उसकी गुलामी करेगा।

इसलिये बाघी पहलवान ने लड़तेहुए चोरी से उसकी चोटी काट ली और बाघी जब जीता तो शैतान ने छल करना चाहा। पर वह कर न सका क्योंकि उसकी चोटी बाघी पहलवान के पास थी।

शैतान ने बाघी पहलवान से अपनी चोटी मांगी पर पहलवान ने शैतान को उसकी चोटी नहीं दी और उससे वादे के अनुसार उसे गुलाम बनने को कहा, शैतान ने गुलाम बनना स्वीकार किया और वह पहलवान के साथ उसके घर चल दिया।


चोटी में शैतान की पूरी शक्ति थी इसलिये पहलवान ने उस चोटी को एक कमरे में भूसे के अंदर चोटी को एक डिब्बे में बंद करके बहुत अंदर छुपा दिया। और अपने परिवार को ये बता दिया की ये चोटी शैतान को नहीं मिलनी चाहिये वर्ना ये शैतान यहाँ से चला जायेगा।

अगर यह शैतान यहाँ रहेगा तो हमारा सारा काम करेगा। और हमे धनवान बना देगा।

पहलवान ने शैतान को एक कमरा दे दिया रहने को, शैतान की हाईट काफी ज्यादा थी इसलिये पहलवान ने उसे एक कमरा देना उचित समझा।

शैतान जो था पहलवान का सारा काम रात में करता था और दिन को सोता था।

शैतान पहलवान का सारा काम जैसे खेती से लेकर धंधा कैसे आगे बढे़गा, सब कुछ करता था। रात को उसकी फसल के अलावा वो दूसरों की भी फसल काट कर पहलवान के घर ले आया करता था ऐसे धीरे-धीरे पहलवान बहुत धनवान हो गया।

कुछ समय जाते-जाते पहलवान बूढ़ा हो चला था, वह अपने बच्चों को बार-बार बताता कि भूसे वाले कमरे में से जब भी भूसा निकले तूम उसमें भूसा डाल दिया करना, भूसा कभी कम ना हो।

कुछ दिन बाद बाघी पहलवान की मृत्यु हो गई और उसके बेटे अकेले हो गये।


बेटे भी अच्छे से रहते थे पर वह अपने बाप की बातों को अनसूरा कर गये, धीरे-धीरे भूसे वाला कमरा खाली होता चला गया और एक दिन सभी सो रहे थे और शैतान रोजाना के जैसे काम कर रहा था भूसे वाले कमरे में शैतान को एक डिब्बा मिला शैतान ने उसे खोल कर देखा तो उसमें उसकी चोटी रखी थी, शैतान को अपनी चोटी वापस मिल गई, चोटी वापस पाने की खुशी में शैतान फूला न समा रहा था, वह तुरन्त आया और सबको जगाकर बोला, देखो मेरी चोटी मुझे वापस मिल गई अब मैं जा रहा हूं।

 मैं आजाद हो गया, हा हा हा....... मैं आजाद हो गया.......मैं आजाद हो गया...... मैं आजाद हो गया...... हाहा हाहा हा हा हा...........

शैतान अब चला गया और बाघी पहलवान के बच्चे आपस में एक दूसरे को कोसते रह गयें।


Long ago, lived in Uttar Pradesh wrestler named Baghi was very powerful force because other wrestlers would always beat. To fight the wrestler wrestler always used to come from far away, and he could do anything to him, he always fought victory was on.

Baghi was in a jungle arena wrestler and a devil that lived in the forest, in the mind of the devil came to see everyone lose these Baghi wrestler will beat me, I definitely Ldungan it.

In one day alone to see Baghi Akhaden the devil disguised as a man came and said, are tapping your thigh, if you beat me then I will life your oppression, the man's body seemed like a devil, Baghi understood this is not an ordinary person, if not of a god or devil, the devil accept Baghi wrestler observed.

Baghi was determined in his heart if it is God or the devil, even if I say it, and it will be retained according to its top cut Bnounga slaves.

The two began wrestling, making quite fierce, but never deflates Baghi wrestler Satan Satan Satan's Power Baghi Baghi on Baghi was over and he did not get disheartened by Hercules fought the devil, the devil finally win Baghi was Baghi will not believe that it was his slavery.

Therefore cut off the top and theft Ldtehua Baghi Baghi wrestler won when Satan tried to maneuver. But he could not do because it was near the top wrestler Baghi.



Since the full power of the devil was in the top wrestler in the top of the straw in a room very close to the peak in a hidden compartment. And told his family to the devil they do not deserve to be the top, otherwise the devil will go from here.

The devil will be here if we all work. And we will make the rich.

Satan gave Hercules a living room, high height of the devil to give him a room was therefore deemed appropriate wrestler.

Satan was the wrestler had to work night and slept by day.

European business from the farm all the work of the devil, such as how Bdehga forward, everything was. Among others, he is also on the night of his crop harvest had been brought home wrestler wrestler who gradually became very wealthy.

Going long run aging wrestler, he repeatedly tells his children that when straw chaff out of the room to put the straw in your tires, but not less straw.

Baghi wrestler died a few days later and left her son alone.

He lived with his father on the son of good things went Ansura, gradually went empty room and Straw were sleeping all day and every day of the devil was working as a straw in the room Satan Satan got a box saw him open the top of it was laid, the devil got back to their peak, the peak of triumph upon Satan was glad to get back to us, he came and woke everybody said, get back to me at my peak now I am going to have.

 I got free, ha ha ha ....... ....... I became free, I became free, I got free ...... Haha Haha ha ha ...... hA ...........

Devil went and Baghi wrestler We could be stuck to each other's children.


Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment