What is Upperi Bala and what does it do? - ऊपरी बला क्या होती हैं तथा क्या करती हैं?

दोस्तों अधिकतर देखा गया है की कोई व्यक्ति काफी परेशां रहता है या फिर किसी के साथ कुछ भी हो उसे कुछ लोग ऊपरी बाला कहते हैं आखिर ये ऊपरी बाला क्या है आइये इसको जानते हैं

 ऊपरी बला उसे कहा जाता है जो किसी तांत्रिक या सोखा के जरीये तंत्र मंत्र के जरीये भूत प्रेतों को किसी भी व्यक्ति के शरीर पर भेज दिया जाता है। वह भूत प्रेत अपना काम करते हैं जो भूत प्रेतों को तांत्रिक कहता है वही सब करते हैं।
इनके जरीये व्यक्ति को परेशान कर दिया जाता है भूत प्रेत दिखाई नहीं देते हैं वह हवा के जैसे होते हैं जो शरीर के अंदर बाहर अपना असर डाल देते हैं। जिससे व्यक्ति के शरीर में अनेकों रोग अपना घर बना लेते हैं और व्यक्ति रोग से ग्रस्त हो जाता है। यह बलायें दुःख दे सकती हैं किसी की नौकरी छुड़वा सकती हैं, एक्सीडेंट करवा सकती हैं शरीर के अंदर रोग बना सकती हैं। ये कुछ भी कर सकती हैं आपसे अच्छा खाती पीती हैं आपके उपर सवार होकर जो चाहे खा लेंगी आपके पास पैसे नहीं हों तो वह आपसे कुछ बिकवाकर वह सब हासिल कर लेंगी।


ऊपरी बला आपको नुकसाना पहुंचा सकती हैं पर आपको मार नहीं सकती। अगर ब्रह्मा का लेख होगा तो आपकी मृत्यु हो सकती है।

इसमें तांत्रिक के देवता लोग काम करते हैं वह स्वर्गी हो सकते हैं या तो नर्की।

तांत्रिकों को यह सब देवता किसी की भलाई के लिये मिलते हैं पर तांत्रिक धन कमाने के लिये बुरा कार्य करने में लग जाते हैं। जिसके फलस्वरूप किसी व्यक्ति का जीवन बर्बाद हो जाता है।




The upper bala is called it, which is sent to the body of any person, according to any tantrik or sokha. The ghosts do their work, the ghosts who call the ghosts as tantric, they all do the same.

Even though they are disturbed by the person, ghost ghosts do not appear, they are like the air, which put their effect inside the body. Thereby many diseases in the body of the person make their home and the person gets sick from the disease.

It can cause pain to hurt someone can get rid of the job, accidents can cause disease inside the body. It can do anything you drink good food. If you do not have money you will eat whatever you want by riding on it, then they will get everything by selling it to you.

The upper arm can cause you damage but can not kill you. If there is an article of Brahma then you can die.

In this the god of Tantric people do the work, they can be heavenly or Narki.

Tantricas meet all these gods for the good of somebody, but they are engaged in doing bad deeds to earn tantric wealth. As a result, the life of a person gets ruined.

Share on Google Plus
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment